पावनसिटी हरदा– मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलश यात्रा निकालकर, महिलाओं को वीजा रोपित थैलियां एवम अंकुरित पौधे निशुल्क प्रदान कीये गए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला शक्ति द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाना है, सभी स्वैच्छिकता के आधार पर महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना, नवांकुर सखी कार्यक्रम में महिलाओं को उपलब्ध कराई गई बीज रोपित थैलियां की देख भाल सुरक्षा एवं पौधों को तैयार करना, नवांकुर संस्था के द्वारा प्रति माह, तैयार किया जा रहे पौधों का निरीक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु परिवार से संपर्क किया जाएगा, नवांकुर सखी द्वारा 1 वर्ष उपरांत एवं पौधा रोपण होने की स्थिति में पौधों को परिवार के सदस्यों के लिए विशिष्ट दिवस जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, पुण्यतिथि किसी त्यौहार आदि अवसर पर पौधो को परिवार के साथ सुरक्षित जगह पर उत्सव के रूप में रोपित किया जाएगा, इस अभियान का उद्देश्य हर घर पौधा, घर-घर पौधा, के तहत पर्यावरण जागरूकता लाना है। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच माखन सोलंकी , सचिव मयंक पस्टरीय , जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक विनीता शाह, युवा उपभोक्ता कल्याण समिति, संजय गंगराड़े पवन बघेला परामर्शदाता अपेक्षा दशोरे, मनोज राय,ऋषि विश्नोई, सुसंगती संस्था से महेंद्र राजपूत, ग्राम पंचायत सदस्य, दिनेश दुबे अब्दुल खान, देवलाल गारगे, जिला न्यायालय पैरा लीगल वालंटियर, दीपेंद्र देवड़ा,नवांकुर प्रभारी शांतनु पाटीदार एवं पवन ढोके, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं तथा नवांकुर सखी उपस्थित रही।
