पावनसिटी खंडवा -केंद्रीय विद्यालय खंडवा की शाला प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम और विद्यार्थियों की उपलब्धियों के संबंध में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्राचार्य ने जानकारी दी। कलेक्टर गुप्ता ने इस अवसर पर विद्यालय के 2 मेधावी विद्यार्थियों कुमारी जिया शुक्ला तथा कुमारी प्रियल कोगरे को 10-10 हजार रूपये के बैंक ड्राफ्ट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय में लगभग 1400 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के सभी पद भरे हुए हैं। बैठक में प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर में सीसीटीवी लगे हुए हैं, इसके अलावा 20 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की और आवश्यकता है।