Narmadapuram news : म०प्र० राज्‍य सहकारी अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम द्वारा विभिन्‍न योजनाएं संचालित किए जा रही है। कार्यपालन अधिकारी जिला जिला अंत्‍यावसायी सहाकारी विकास समिति नर्मदापुरम ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग द्वारा संचालित, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, परियोजना सीमा उद्योग, गारंटी फीस एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर संचालित हैं। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति नर्मदापुरम ने उक्‍ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि नर्मदापुरम जिले के पात्र आवेदक www.samast.mponlne.gov.पर अपने आवेदन कर सकते हैं। उक्‍त योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्‍छुक हितग्राही अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क करें।