Suzuki Motors at Campus DriveHarda News

Harda News : सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 5 फरवरी को एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कैम्पस ड्राइव में सुजुकी मोटर्स द्वारा एफटीसी व अप्रेंटिसशिप पद के लिये युवाओं का चयन किया जाएगा। कैम्पस ड्राइव में 18 से 24 वर्ष के इंजीनियरिंग व्यवसाय से आई.टी.आई उत्तीर्ण पुरूष आवेदक शामिल हो सकते है। एफटीसी पद के लिये कम्पनी का वेतनमान 24500 रूपये तथा अप्रेंटिसशिप के लिये 18300 रूपये निर्धारित है। कैम्पस ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक पुरूष आवेदक शासकीय आईटीआई में उपस्थित होकर अथवा मोबाइल नम्बर 9329192910 व 9926534319 पर सम्पर्क कर सकते है।