पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा 
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में   30 जून को खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में “दादाजी धूनी वाले के नए मंदिर निर्माण” का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस भूमि पूजन महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर मंदिर निर्माण स्थल पर पुष्प अर्पित कर समाधि के दर्शन किए थे । मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व मंदिर परिसर में इन दिनों निर्माण स्थल पर अलग अलग स्थान की खुदाई कर मिट्टी के सैंपल लेकर सॉइल टेस्टिंग का कार्य अत्याधुनिक मशीनों से किया जा रहा है। इसकी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद मंदिर निर्माण कार्य की अगली प्रक्रिया शुरू होगी। खंडवा जिले में दादाजी धूनी वाले के मंदिर में लोगों का डाटा लगा रहता है मध्य मध्य प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालुओं का बाबाजी दादाजी धूनीवाले के मंदिर में आकर अपनी श्रद्धा से वहां पर भंडारे एवं पूजा पाठ कर किए जाते हैं खंडवा जिले मैं धुनी वाले दादा जी के नाम से प्रसिद्ध है लोग अपनी मान्यता लेकर दादाजी के दरबार में उपस्थित होकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए फर्जी लगते हैं होलिका दहन के बाद रंग पंचमी पर  में मेला लगता है यहां पर लाखों  हो की तादाद में श्रद्धालु आते हैं