खंडवा -मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सेवा पखवाड़े के तहत 17 से 2 अक्टूबर के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इस दौरान रक्तदान शिविर और स्वच्छता के लिए श्रमदान जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। खंडवा में इन मे दिनों भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा राजा हरिश्चंद्र मुक्ति धाम परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।
इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जसवाड़ी रोड़ स्थित ओल्ड मल्टी में सुपोषण जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के पोषण में मातृशक्ति का बहुत जरूरी बताया  इस शिविर में नगर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शरद अग्रवाल ने सभी उपस्थित मातृशक्ति और बच्चों को शरीर की पोषण आवश्यकता के अनुरूप आहार लेने हेतु जरूरी समझाइए दी । उन्होंने उपस्थित नागरिकों को समझाया कि दैनिक खानपान में किन खाद्य पदार्थो का सेवन करना चाहिए और किनका नहीं करना चाहिए। डॉ अग्रवाल ने इस दौरान समझाया कि सही खाद्य पदार्थों का सही मात्रा में सेवन करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं। डॉ. अग्रवाल ने प्रकृति प्रदत्त पोषण आहार जैसे हरी सब्जी, फल, अंकुरित अनाज को सभी के लिए जरूरी बताते हुए अपनी दैनिक खान पान में इन्हें अनिवार्य बताया। कार्यक्रम में  भानु भाई पटेल, अखिलेश गुप्ता, जम्बू जैन, रविंद्रसिंह ,एच आर पांडे, मनीष जायसवाल, राधेश्याम कुशवाह, रविन्द्र मावकर, योगेश कोटवाले, रिंकू सोनकर, प्रकाश वर्मा, रुचि पाटिल सहित मल्टी की मातृशक्ति और बच्चे उपस्थित रहे।