पावनसिटी समाचार हरदा मध्य प्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आज हरदा बंद रखा गया शहर के सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें किराना व्यापारी कपड़ा व्यापारी होटल संचालक एवं सभी दुकानदारों ने अपने दुकान बंद हरदा बंद में लगभग 8000 से 10000 लोग मौजूद थे राजपूत परिषद समाज को 42 समाज के लोगों ने समर्थन दिया जिसमें हरदा के कीनन ने भी अपना समर्थन दिया इसके अलावा मुस्लिम समाज गुर्जर समाज सिंधी समाज राठौर समाज माली समाज अग्रवाल समाज जैन समाज और भी सब सभी समाजों पर समर्थन दिया गया इस रैली से हरदा की जनता पुलिस के अत्याचारों को किसी के भी विरुद्ध नहीं सहन भाई आज की रैली इस बात का संकेत दे रही है भविष्य में इस तरह की कार्रवाई को हरदा की जनता नहीं वही सहन नहीं करेगी
मुस्लिम समाज के मुफ्ती रिजवान अहमद ने भी का बंद समर्थन किया कल रात में ही उन्हें अपना समर्थन दे चुके थे पुलिस के द्वारा राजपूत छात्रावास में लाठी चार्ज किया था पुलिस प्रशासन को किसके आदेश पर यह कार्रवाई की गई इस चीज का खुलासा होना चाहिए जिसमें कई लोगों को घायल हो गए थे पुलिस प्रशासन को छात्रावास के अंदर घुसकर लाठी चार्ज नहीं करना था क्या छात्रावास में कोई अवैध गतिविधियां हो रही थी जिसके चलते पुलिस ने यह कदम उठाया हरदा एसडीएम कोर्ट से करणी सेना अध्यक्ष सुनील राजपूत एवं तीन साथियों को जमानत पर रिहा किया राजपूत ने बताया कि उन्हें एक लाख के मुकालचे पर छोड़ा गया जिसमें यह लिखा गया है कि वह किसी भी प्रकार की रैलियां में भाग नहीं ले सकेगा सुनील ने बताया कि हम शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन कर रहे थे हमारे द्वारा पुलिस के ऊपर ना तो कोई कोई पत्थर पथराव किया गया हमारे पास कोई डंडे लाठी थे हम तो शांतिपूर्ण अपना प्रदर्शन कर रहे थे मगर पुलिस परेशान बड़ी बहरेमी से हमारे साथियों को हमको लाठियां से मारा जिसमें मेरे कई साथियों के पर हाथ टूट चुके हैं बहुत जल्द में इनका वीडियो बनाकर आप लोगों के सामने रखूंगा एक उन समाज के बालक को भी सर पर लगने से गुमराह हो चुका है वह बालक अभी दहशत में है पुलिस में राजपूत समाज के हटकर भी अन्य समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई राजपूत समाज से पुलिस के रवैया से हमारे भी नहीं समझ में आया कि यह क्या हो रहा है उन्होंने समाज की दुकानों को भी जेसीबी से तोड़ा गया एक दुकानदार ने बताया कि उसके चैनल गेट टूट गई थी तो उसको पुलिस प्रशासन ने उसे सुधारने के लिए कहा रही है हम शांति से प्रदर्शन कर रहे साथियों की मोटरसाइकिल को भी जेसीबी से भरकर थाने में लाकर पटक दिया गया गाड़ियों का भी बहुत नुकसान हुआ पुलिस वालों ने फोर व्हीलर ओके भी कांच फोड़ दिए इन सबके चलते राजपूत परिषद द्वारा शांति मौन न्याय यात्रा निकल गई जिससे मैं शहर के सभी व्यापारियों ने समर्थन दिया इस रैली में सभी लोग बिल्कुल किसी से कुछ नहीं बोल रहे हाथ में तखती लिखी हुई थी शक्ति पर पुलवामा के भी जिक्र किया गया है बाद में तो पुलिस ने समाज पूछ कर लाठियां से मारा शांतिपूर्ण मौन रैली निकाली गई आज रैली राजपूत छात्रावास से घंटाघर होते हुए