पावनसिटी हरदा -आज नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के सफाई मित्रों को बारिश के मौसम के चलते नगरपालिका सफाई कर्मचारियों को रेनकोट वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बरसात के मौसम में कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सफाई कार्य सुचारु रूप से जारी रहे। हरदा शहर की साफ सफाई की व्यवस्था नगर पालिका कर्मचारी कर्मचारियों के द्वारा की जाती है उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका पालिका परिषद ने उन सभी कर्मचारियों को रेन कोड वितरित किए जो सफाई संबंधित कर शहर में करते हैं जिससे शहर में  स्वच्छता जिम्मेदारी उन पर होती है

सफाई मित्र नगर के स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाते हैं, ऐसे में उनका स्वास्थ्य और कार्य में निरंतरता बनाए रखना आवश्यक है। रेनकोट वितरण के माध्यम से उन्हें मौसम की चुनौतियों से सुरक्षा प्रदान करना अति आवश्यक है !

नगर का विकास और स्वच्छता हमारा निरंतर प्रयास है। सफाई कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। इसमें नगरपालिका अध्यक्ष अध्यक्ष  सहित नगरपालिका अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे