Harda News : पश्चिम मध्य रेल्वे के सहायक मण्डल इंजीनियर ने बताया कि चारखेड़ा स्टेशन के पास अण्डर ब्रिज का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है। अतः रेल्वे फाटक क्रमांक 206 को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है और अण्डर ब्रिज को 27 जनवरी 2025 से आम नागरिकों के लिये खोल दिया गया है।