पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा  कलेक्टर  ऋषव गुप्ता के निर्देश पर खंडवा के होली स्पिरिट स्कूल में मंगलवार को मिट्टी के गणपति बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का प्रदर्शन भी किया गया। टी की प्रतिभा से गरीब लोगों के उनके परिवार को चलाने में एक सहयोग करना चाहिए इन गरीब परिवारों पर जीविका इन मिट्टी के बने बने गए पत्रों ऐसे गणेश की मूर्ति मिट्टी से बनने वाली कई चीजों को बनाकर वे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं इस और ध्यान देते हुए हम लोगों को उन परिवारों का पालन पोषण में मदद कर सकते हैं क्योंकि यह लोग बहुत खुद्दारी होते हैं इनको आप पैसे की मदद करोगे भी तो यह पैसा नहीं लेते हैं यह तो मिट्टी के बनाए गए गणेश की प्रतिभा हो या अन्य प्रतिभाओं को बेचकर ही अपने परिवार का पहला पोषण करते हैं हम भारतीयों को इस टपके के लोगों का विशेष को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए इन लोगों का पुश्तैनी धंधा है इनका परिवारों को पीढ़ी दर पीढ़ी से प्रतिभाएं बनाकर बाजारों में पंडालून में बेचते आए हैं और आज भी वह अपने  पुश्तैनी धंधे से ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं  कार्यशाला में स्कूल के विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ खंडवा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने भी मिट्टी के गणपति बनाने की कला सीखी, और इस दौरान उन्होंने प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं ना खरीदने तथा केवल मिट्टी की ही गणेश प्रतिमा घर में स्थापित करने का संकल्प भी लिया। समाज के सभी समाजसेवी एवं समितियां से   निवेदन है गणेश की प्रतिभा मिट्टी की प्रति व्यक्ति की स्थापना करें और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें कि वह मिट्टी से बनाई गई प्रतिभाओं को ही घरों में स्थापना करें इससे हमारे शहर की नदियों का जल खराब नहीं होगा और नदियों में साफ साफ सफाई बनी रहेगी महिला वर्ग को भी अपने परिवार के लोगों को मिट्टी की प्रतिभा स्थापित करने के लिए बताना चाहिए आज का दो सोशल मीडिया का दौर है सोशल मीडिया के माध्यम से भी मिट्टी की प्रति विभाग के लिए जागरूकता करने की जरूरत है युवा युवतियों को भी इस पहेल में सहयोग करना चाहिए समाज के पंडितों को भी इस पहेल  में अपनी भूमिका निभाना चाहिए उन लोगों को भी समितियां को उपदेश देना चाहिए की मिट्टी की प्रतिमा हमारे शहर के वातावरण के लिए उपयुक्त है इसीलिए हमें गणेश प्रतिभा का स्थापना मिट्टी की बनी मूर्तियों से करना चाहिए