पावनसिटी समाचार पत्र हरदा 
हरदा  कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर हरदा जिले के विभिन्न मार्गाे पर विशेष चेकिंग अभियान आयोजित कर वाहनो को चेक किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी  राकेश अहाके ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बकाया कर, बिना पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्रमांक अंकित होने, बिना बीमा, बिना पीयूसी, बिना फिटनेस और बिना परमिट के संचालित यात्री बस, स्कूल बस, ऑटो रिक्शा एवं लोडिंग वाहन, डम्पर वाहनो की चेंकिग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान बसों व अन्य वाहनों को चेक किया गया। कार्यवाही के दौरान 3 यात्री बसों व 5 लोडिंग वाहनों पर मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान 12500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया एवं 1 बस को जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। इस दौरान वाहन चालको को नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालन की हिदायत दी गई। हरदा आरटीओ की पक्षपात कार्रवाई से बस मालिकों में आक्रोश छोटे बस मालिकों का कहना है कि बड़ी कंपनी की है बस मालिकों पर कार्रवाई नहीं की जाती है और छोटे ओपन कार्रवाई करके शासन की पूर्ति की जाती है यादव बस में कई वर्षों से त्योहार पर अन लीगल तौर पर यात्रियों से बस किराया वसूला जा रहा है लेकिन हरदा आरटीओ अधिकारी राकेश अहाके ने आज तक यादव बस पर एक भी चालू नहीं करवाई नहीं की राखी के त्योहार पर यादव बस के मालिक को द्वारा संतों के मार्फत से डबल  किराया वसूल  जा रहा था हरदा के कई अखबारों में सुर्खियां बनी रही मगर अधिकारी की मोन  बन रहे  हरदा आरटीओ में आगे भी यही सिलसिला चलता रहेगा की कलेक्टर महोदय इसको संज्ञान में लेंगे

Leave a Reply