- पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजितराष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन खो खो, क्रिकेट हैंडबॉल एवं एथेलेटिक्स में गोला फेंक, चकती फेंक,200मीटर 400 मीटर प्रतियोगिता आयोजित कि गई। ब्लॉक समन्वयक सलमा खान ने बताया
प्रतियोगिता का शुभारंभ बीजेपी के जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बसन्त राजपूत, क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट, व्यायाम शिक्षक राजेश बिलिया ने खेल मैदान का पूजन कर खिलाड़ियों से परिचय कर किया।
जिला अध्यक्ष के द्वारा सांसद खेल महोत्सव में होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए क्यूं आर कोड के साथ सेल्फी लेकर कोड का
प्रोमो कर सभी खिलाड़ियों को सांसद ट्रॉफी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
आज की प्रतियोगिता में संस्कार विद्यापीठ स्कूल, नेहरू स्टेडियम हरदा, द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन, जोनर एजुकेशन स्कूल हरदा, महर्षि ज्ञानपीठ, सनफ्लॉवर स्कूल हरदा, होलीफेथ स्कूल हरदा से बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में 7_7 टिम ने भाग लिया नाक आउट मैच खेलते हुए बालिका वर्ग में प्रथम स्थान _नेहरू स्टेडियम हरदा,
द्वितीय स्थान _दा फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल तृतीय स्थान _जोनर एजुकेशन सिस्टम ने प्राप्त किया ।बालक वर्ग में प्रथम स्थान _महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल,द्वितीय स्थान _नेहरू स्टेडियम हरदा
तृतीय स्थान _सनफ्लॉवर स्कूल हरदा ने प्राप्त किया।
एथेलेटिक्स बालक वर्ग
गोला फेंक प्रथम राजवीर जाट,
चकती फेक प्रथम स्थान अनुराग पटेल
200मीटर प्रथम स्थान तन्मय झिंझोरे
400मीटर प्रथम स्थान कनक मालवीय
बालिका वर्ग में गोला फेंक प्रथम स्थान यशिका जाट चकती फेक प्रथम स्थान वंशिका विश्नोई 200मीटर प्रथम स्थान लाडली गुर्जर 400मीटर प्रथम स्थान अक्षया जाट ने प्राप्त किया क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया
हैंडबॉल प्रतियोगिता में बालक। बालिका हरदा और खिड़कियां ब्लॉक की टीम ने भाग लिया जिसमें दोनों वर्ग में हरदा ब्लॉक के खिलाड़ी हासिल कीफ़
गर्ल्स का स्कोर 5 गोल हरदा और 1 गोल खिड़कियां ने प्राप्त किया
बॉयज में 12 गोल हरदा और 4 गोल खिरकियां के रहे
प्रतियोगिता को मोनिका मेहता भूपेंद्र तोमर, अनीता मिश्रा, मेहमूद कुरैशी, गौतम विश्वकर्मा, रोनित राठौर, दीक्षा श्रीवास, पूजा केवट, वैशाली मंडलेकर मालती कर्मा दर्शन खोरे, नितिन रामकुचे, प्रवीण बॉथम ने संपन्न कराई। सलमा खान ने बताया
कल प्रातः 10बजे सायकल रेली एवं समापन अवसर पर
राष्ट्रीय खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षकों का सम्मान हो गया।