- पावनसिटी समाचार पत्र नर्मदा पुरम
नरवाई प्रबंधन के लिए उपयोग किये जाने वाले यंत्रों की उपलब्धता की समीक्षा की गई
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम की अध्यक्षता में कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि यांत्रिकी अधिकारी श्री सी. एस. बरकडे एवं सी.एच.सी. (कस्टम हायरिंग सेंटर) के संचालकों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में नरवाई प्रबंधन से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान समीक्षा की गई कि प्रतिदिन कितने किसानों को नरवाई प्रबंधन हेतु कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा अब तक कुल कितने रकबे में नरवाई प्रबंधन कार्य संपन्न हुआ है। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट का परीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। अनुविभागीय अधिकारी ने निर्देशित किया कि नरवाई प्रबंधन कार्य की प्रगति की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए एवं किसानों को कृषि यंत्रों की समय पर उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नरवाई प्रबंधन के माध्यम से खेतों की उर्वरता बनाए रखने तथा प्रदूषण रोकने में सहयोग मिल सकेगा

