World Breastfeeding Week celebrated in Anganwadi CentresNarmadapuram news

Narmadapuram news : प्रति वर्ष माह अगस्त में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसी तारतम्य में बुधवार 07 अगस्त को स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा नर्मदापुरम शहरी की विभिन्न आंगनबाडी केन्द्रों में स्तनपान सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधि आयोजित की जा रही है। इसी तरह सेक्टर 1 परियोजना नर्मदापुरम शहरी के वार्ड नबंर 3 एवं 5 में स्तनपान सप्ताह अंतर्गत मेन बोर्ड स्कूल में गर्भवती महिला श्रीमती भारती पराशर / सूरज पराशर एवं श्रीमती नेहा बाथरी/ प्रेमचंद की गोद भराई की गई।

स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती लता नागराज द्वारास्तनपान का महत्व समझाया गया बताया गया कि 6 माह तक केवल और केवल माँ का दूध और 6 माह के बाद उपरी आहार के साथ माँ का दूध 2 वर्ष तक जारी रखें। राजस्व महा अभियान अन्तर्गत ई केवाईसी कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री सेन, श्रीमती सुमनलता शर्मा एवं श्रीमती प्रमिला शर्मा उपस्थित थीं।