Water will be provided in canals for moong crop till June 5Narmadapuram news

Narmadapuram news : जिले में तवा बांध की नहरों से एवं विद्युत पंपो द्वारा सिंचाई होने से लगभग 2 लाख 90 हजार हैक्टेयर में मूंग की फसल लहलहा रही है। कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना व्ही के जैन द्वारा बताया गया कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मुंग की सिंचाई के लिए 5 जून 2024तक एवं आवश्यकता पढऩे पर आगे भी नहरों में पानी चलाया जाएगा। इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा सिंचाई के लिए निर्धारित समयानुसार सप्लाई होने से सिंचाई कार्य आगे भी प्रगतिरत रहेगा।

अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी परिहार द्वारा बताया गया कि किसानों को सिंचाई के लिए निर्वाध रूप से विद्युत सप्लाई जारी रहेगी। जिले में इस वर्ष 4 लाख 64 हजार मैट्रिक टन मूंग लागत रूपए 3800 करोड़ का उत्पादन होने की संभावना है। इस उत्पादन में सिंचाई विभाग, कृष्रि विभाग तथा विद्युत विभाग द्वारा समेकित रूप से कार्य किया गया। जैन ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों ने कलेक्टर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।