Trees are an important part of nature, it is our moral responsibility to save them - CollectorNarmadapuram news

Narmadapuram news : सरस्वती शिशु मंदिर मालाखेड़ी रोड, नर्मदापुरम एवं रेड क्रॉस सोसाइटी नर्मदापुरम के संयुक्त तत्वाधान में हर्बल पार्क में कलेक्टर सोनिया मीना की उपस्थिति में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने स्कूली बच्चों के साथ अर्जुन, बरगद आदि वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र का अभिन्न अंग हैं। इनको सहेजने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने अन्य समाज सेवी संस्थाओं से भी इस अभियान के तहत वृक्षारोपण करने के लिए आगे आने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि वृक्षारोपण करने के बाद उन वृक्षों की देखभाल करना भी ज़रूरी है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी समाज सेवी नागरिकों, एवं बच्चो से कहा की वृक्षारोपण के अतिरिक्त सभी रैन वाटर हार्वेस्टिंग पर भी विशेष ध्यान दे और आम लोगो को इसके प्रति जागरूक करें। वृक्षारोपण के बाद सभी बच्चों के साथ कलेक्टर ने सीड बॉल भी विभिन्न स्थानों में रोपित की।

वृक्षारोपण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट असवन राम चिरामन, रेड क्रॉस सोसाइटी के चंद्रगोपाल मलैया, डॉ अतुल सेठा, मुकेश श्रीवास्तव, केशव साहू आदि समाजसेवी नागरिक उपस्थित थे।