Training of staff of private health institutionsNarmadapuram news

Narmadapuram news : आईडीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत Training IDSP and IHIP Capacity Building की गतिविधियों के अंतर्गत निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सकलैब टैक्नीशियन एवं रिपोटिंग करने वाले कर्मचारियों को आर०एस० चौहान जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट आईडीएसपी एवं सुश्री वंदना भट्ट कार्यक्रम अधिकारी japiego भोपाल द्वारा ई-दक्ष केन्द्र नर्मदापुरम में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण उपरांत निजी अस्पतालक्लीनिक द्वारा ओपोडी की जानकारी IHIP पोर्टल में इन्दाज कर बीमारियों की जानकारी प्राप्त की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण में डॉ०दिनेश देहलवारमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडॉ०आर०के० वर्मा जिला सबैलेंस अधिकारीएवं डॉ. सुनीता नागेश जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारीद्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किये गये।