Provide immediate treatment to those affected by animal and snake biteNarmadapuram news

Narmadapuram news : वर्षा ऋतु मे जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों के प्रकरण एवं उसकी महामारी होने की संभावना के साथ जलभराव के कारण जीव जंतु एवं सर्पदंश के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नर्मदापुरम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को कोई जीव या सर्प काट लेता है तो उसका उपचार अपने स्तर से झाड फूक या अन्य किसी विधि से न करें, मरीज का उपचार तत्काल नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में करावें, इसके उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है।