Plantation program should not be just a formality, take care of plants after planting themNarmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्टर सुश्री मीना ने आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहां की पौधारोपण करने के लिए अभी से स्थल चयन कर लिया जाए। सभी विभाग पौधारोपण का लक्ष्य रखें, बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग 4 हजार पौधों का रोपण आंगनबाड़ी केदो एवं आसपास करेगा। शिक्षा विभाग 10 हजार, रेशम विभाग 25 हजार, जन अभियान परिषद 20 हजार एवं अन्य संबंधित विभाग दिए गए लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण का कार्य करेंगे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए की पौधारोपण कार्यक्रम में खाना पूर्ति न हो अपितु पौधों को लगाने के बाद पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा भी की जाए। कलेक्टर ने कहा की आम, अमरुद, मुनगा जैसे पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए जो आगे चलकर फायदा देते हैं।

कलेक्टर ने सीमांकन, बटवारा एवं नक्शा तरमीम के प्रकरणों, ई केवाईसी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम के प्रकरणों के निराकरण के लिए कल से ही शिविर लगाकर सर्वोच्च प्राथमिकता से नक्शा तरमीम के प्रकरण का निराकरण किया जाए।