The look of Watson Park changed after the initiative of Collector Sonia MeenaNarmadapuram news

Narmadapuram news : नर्मदापुरम पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला पंचायत के वाटसन पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 55 पौधे रोपित किए गए। उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने वाटसन पार्क के निरीक्षण के दौरान पार्क की अव्यवस्थाओ के संबंध में नाराजगी व्यक्त की थी। कलेक्टर सुश्री मीना की पहल के बाद से पार्क में सुधार कार्य किये गये। कलेक्टर द्वारा पार्क के कायाकल्प करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके बाद पार्क में साफ सफाई, रंग रोगन कार्य सहित कई मुख्य बदलाव किये गये। कलेक्टर की इस पहल के बाद पार्क की सूरत बदल चुकी है।

इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतसोजान सिंह रावत की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई, नर्मदापुरम जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, सोहागपुर जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, सभी जिला पंचायत सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोगों ने पौधे रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, सभी पौधों के साथ पौधे लगाने वार्लो की मां के नाम की तख्तियां भी लगाई गई।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने पौधरोपण के दौरान कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल है। लोगों में इस अभियान को लेकर खासा उत्साह है। आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जो लोग अपनी मां के नाम से पौधे रोपित कर रहे हैं वे इन पौधों की सुरक्षा के लिए भी प्रशासन को समुचित सहयोग प्रदान करेंगे, साथ ही कहा कि अपने स्तर पर भी पौधरोपण करने तथा रोपे गए पौधों की सुरक्षा करने की अपील की और जिले वासियों से आग्रह किया है कि मानसून सीजन में ग्राम के आंतरिक मार्गों, पार्को, मुख्य मार्गो, तालाब की मेढ़ में, विद्यालय, आंगनवाड़ी तथा खाली जमीन में एक पौधा रोपित करते हुए उसे सुरक्षित रखने उसका लालन पालन करने की शपथ भी लें एवं उसकी सुरक्षा के प्रबंध करें। सभी लगाए गए पौधों को वायुदूत एप के माध्यम से अंकुर पोर्टल पर अपलोड भी करवाया गया।