Birth anniversary of Father of the Nation Mahatma GandhiNarmadapuram News

Narmadapuram News : कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जिले में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले भर में अनेक स्वच्छता से संबंधित कायक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले स्वच्छता जागरूकता रैली, कार्यालयों की सफाई स्वच्छता की शपथ, रंगोली, स्वच्छता गायन, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तथा सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जा रही है। यह गतिविधियां 02 अक्टूबर तक चलेगी। इसी क्रम में पखवाड़ा के तहत देवगांव पिपरिया सोसाइटी, सांवलखेडा सोसाइटी नर्मदापुरम, बुधवाडा सोसाइटी, गुनौरा सोसायटी, सोमलवाडा सोसायटी, सेमरीतला सोसायटी पिपरिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान समिति प्रांगण एवं आस पास की साफ सफाई की गई।