RTO checking on school vehiclesNarmadapuram News

Narmadapuram News : नर्मदापुरम संभाग आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी एवं कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के सभी स्कूलों में संचालित स्कूल वाहनों की जांच की जा रही है, तथा कमियों को नोट करने के साथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 35 बसों की जांच में कुल चालान 18 हजार रुपये काटा गया तथा स्कूल संचालकों को अपने स्कूल वाहनों पर ध्यान देने और कमियों को पूरा करने के लिए हिदायत दी जा रही है। जांच दल द्वारा स्कूल बसों के अलावा छोटे स्कूल वाहन मैजिक, ऑटो आदि को भी सख्ती के साथ जांचा जा रहा है। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के समस्त स्कूलों में जांच टीम के द्वारा लगातार पहुंच कर बसों तथा छोटे वाहनों की जांच की जा रही है तथा कमी पाए जाने पर सख्ती के साथ कमियों को पूरा करवाया जा रहा है।