Narmadapuram news : वर्षा ऋतु में जहरीले कीड़ों सांप बिच्छ़ु आदि का खतरा बड़ जाता है। ऐसे जहरीले जानवर बारिश की वजह से घरों में सडक़ो पर या मोटरसॉयकल स्कूटी ऑफिस घर के लान आंगन में उद्यान में खेतों में काम करते वक्त ये जहरीले जानवर अपना शिकार बना लेते है। ऐसे में वर्षा ऋतु के समय लोगों को ध्यान रखना चाहिए की कहीं पर भी जाए आंगन में घर में हर तरफ अच्छे से निगाह डालें की कोई जहरीला जानवर तो नहीं है आजकल देखने में आ रहा है कि सांप मोटरसायकल के स्टेरिग में स्कूटी की सीट के नीचे आकर बैठ जाते है अत: गाड़ी चलाने से पहले चेक कर लें की गाड़ी में कोई कीड़ा वगेहरा तो नहीं है।

जरा सी सावधानी से जान बच सकती है। खेत में काम करने जाए तो साथ में एक डंडा जरूर रखे जिससे आगे बडऩे से पहले डंडे से फटकारते हुए आगे बड़े जिससे अगर को सांप बिच्छ़ु हो तो दुर भाग जाए तब आगे बड़े वर्षा ऋतु में खासकर इन कीड़ों का खतरा बड़ जाता है इसलिए सावधानिया बरतें।

वर्षा ऋतु मे जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों के प्रकरण एवं उसकी महामारी होने की संभावना के साथ जलभराव के कारण जीव जंतु एवं सर्पदंश के मरीजो की संख्या बढ़ जाती है, इस संबध में सभी जन सामान्य एवं नागरिकों से अपील की गई है कि वे जीवजंतु अथवा सर्पदंश से प्रभावित हो जाए तो उसका उपचार अपने स्तर से झाड़ फूक या अन्य किसी विधि से न करें, मरीज का उपचार तत्काल नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में करावें, इसके उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाये उपलब्ध है। उक्ताशय की अपील आमजन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम ने जारी की है।