By Joint Director, Women and Child DevelopmentNarmadapuram news

Narmadapuram news : महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक एच के शर्मा द्वारा परियोजना नर्मदापुरम शहरी के सेक्टर वार्ड 1 से वार्ड 9 की सेक्टर स्तरीय बैठक शासकीय प्राथमिक शाला, बालागंज परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में ली गई। शर्मा द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन संपर्क ऐप में अपनी उपस्थिति समय पर दर्ज करना सुनिश्चित करें एवं अन्य एंट्री भी करना सुनिश्चित करें। शर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में समीक्षा की गई एवं लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। पोषण ट्रेकर में प्रतिदिन एंट्री करे एवं शारीरिक माप की सही सही एंट्री पोषण ट्रेकर में करना सुनिश्चित करे। महिलाओं के लिए नए कानून के संबंध में भी चर्चा की गई एवं आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलने हेतु निर्देशित किया गया। शर्मा द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बैठक में संयुक्त संचालक एच के शर्मा, परियोजना अधिकारी नर्मदा पुरम शहरी प्रीति यादव, पर्यवेक्षक श्रीमती लता नागराज, सौरभ साहू एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।