SDRF jawan on SethaniNarmadapuram News

Narmadapuram News : नर्मदापुरम जिले के ग्राम पथरोट की दो बालिका अंजू (अर्चना) पिता विजय 17 वर्ष एवं रोशनी चौधरी पिता रिकी राम चौधरी 16 वर्ष अपने परिवार के साथ 7 अक्टूबर सोमवार को सेठानी घाट स्थित काला महादेव घाट स्नान करने आई थी। स्नान के दौरान दोनों बालिका गहरे पानी मैं चली गई थी। सेठानी घाट पर ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ जवान रविंद्र जायसवाल की सजकता से दोनों बालिका को गहरे पानी मैं डूबने से बचा लिया गया। बताया गया कि एक लडक़ी के सर, पेट में पानी भर गया था, जिसे निकाल दिया गया। दोनों बालिका अब स्वस्थ और सुरक्षित है। दोनो बालिकाओं के परिवारजनों ने एसडीआरएफ के जवान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित समर्पित किया है।