Plantation done in the district court premisesNarmadapuram news

Narmadapuram news : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एवं माननीय अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देश पर श्रीमती शशि सिंह, सचिव / जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के माध्यम से पंच-ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक कुल 72 दिन तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। वृक्षारोपण अभियान आज जिला न्यायालय परिसर नर्मदापुरम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वृक्षारापेण कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार (सीनियर) एवं प्रियदर्शन शर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय द्वारा बेलपत्र एवं अशोक का पौधा रोपित किया गया तथा शिविर में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियो एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की महत्व के बारे में जानकारी दी गई, एवं अपने-अपने घरों में एवं कॉलोनियों में बने बगीचों, मंदिरों, एवं खाली जगहों में अधिक से अधिक संख्या में पौधारोण करने हेतु कहा गया।

उक्त वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायालय की वांउड्रीवॉल के चारों तरफ में अशोक के लगभग 150 पौधे एवं बगीचों में बेलपत्र, आम, इमली, आंवले, कटहल, जामुन, जामफल, सीताफल, हर्रा, बहेड़ा, महुआ, नीम, कंरजी, शीशम, सहजन आदि के लगभग 350 पौधे तथा इस प्रकार लगभग 500 रोपित किये गये।

कार्यक्रम में श्रीमती शशि सिंह, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जफर इकबाल, प्रथम जिला न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रितु वर्मा कटारिया, सिविल जज सीनियर डिवीजन शिवचरण पटेल, श्रीमती रूचि पाण्डेय, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याया बोर्ड, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीमती प्रियंका रतोनिया सिंह, सुश्री अदिती मण्डलोई, जिला विधिक सहायता अधिकारी कु0 अंकिता शाडिल्य, जेल अधीक्षक संतोष सिंह सोलंकी, जेलर हितेश बांडिया, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सतीश तिवारी डिप्टी चीफ, अनंत तिवारी असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल, मंगल सिंह परिहार, सुश्री पूजा अवस्थी, पंखुरी बराडय़िा, न्यायालय अधीक्षक, अजीत गोयल, न्यायालय उपाधीक्षक शिवसिंह लोधी, जिला नाजिर गोविंद इवने सहित जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा 5-5 पौधे रोपित किये गये।

बताया गया कि नर्मदापुरम जिले में लगभग 10 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके तहत 01 जुलाई से निरंतर स्कूलों, कॉलेजो, हॉस्टलों में आयोजित शिविर के दौरान एवं विशेष वृक्षारोपण् अभियन चलाकर पौधे रोपित किये जा रहे है।