Plantation was done in village panchayats under the campaign "One tree in the name of mother"Narmadapuram news

Narmadapuram news : एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत नर्मदापुरम की ग्राम पंचायतों में पौधारोपण का कार्य जोरों से किया जा रहा है। पौधारोपण के इस अभियान में आज के एस बानिया-अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नर्मदापुरम, एल एम इक्का- अनुविभागीय अधिकारी एवं तरूण डिगरसे- उपयंत्री जनपद पंचायत नर्मदापुरम के द्वारा ग्राम पंचायत खरखेड़ी में नर्मदा किनारे वृक्षारोपण कर वायुदूत ऐप पर फोटो अपलोड की गई।

जनपद पंचायत सीईओ हेमंत सूत्रकार ने बताया कि जनपद पंचायत की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधारोपण अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है, जिसमें पौधारोपण के फोटो अंकुर पोर्टल के वायुदूत ऐप के माध्यम से अपलोड किए जा रहे हैं। सूत्रकार ने बताया कि इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत खरखेड़ी में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा- नर्मदापुरम एवं जनपद पंचायत के अमले के द्वारा खरखेड़ी में पौधारोपण किया गया जिसमें अधीक्षण यंत्री अनुविभागीय अधिकारी उपयंत्री सहित सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्रामीणों की भागीदारी रही।