Sanitation friends of Narmadapuram door to door garbageNarmadapuram News

Narmadapuram News : स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकता है इस संकल्पना को साकार करने के लिए पूरे प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी प्रदेशवासी अपने-अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अपना अपना योगदान दे रहे हैं। जिले में भी स्वच्छता अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूकता अभियान, सफाई अभियान, ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर उन्हें स्वच्छ किया जा रहा है, शासकीय कार्यालय की सफाई आदि गतिविधियों की जा रही है। नगर के सफाई मित्रों द्वारा भी स्वच्छता अभियान में अपनी महती भूमिका निभाई जा रही है। जिले के सफाई मित्रों समस्त शहर में डोर टू डोर कचरा एकत्रित कर शहर को स्वच्छ रखने में सहायता कर रहे हैं।

नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा संचालित किये जा रहे स्वच्छता वाहन के चालक, सफाई मित्र राजू गौहर बताते है की वे विगत 7 वर्षों से स्वच्छता वाहन चला रहे हैं। अपनी स्वछता टीम के साथ पूरे नगर में डोर टू डोर कचरा एकत्रित करते हैं तथा लोगों को यह समझाइश भी देते हैं कि गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग एकत्रित कर स्वच्छता वाहन में ही डालें। उन्होंने बताया कि नगर वासियों द्वारा भी घरों एवं अपने अपने संस्थानों से निकलने वाला कचरा प्रथक प्रथक कर स्वच्छता वाहन में डाला जाता है जो कि नगर को साफ सुथरा रखने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

सफाई मित्र सुरेश चावरे ने बताया कि वे नर्मदापुरम नगर के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 में विगत 10 वर्षों से नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा संचालित स्वच्छता वाहन चला रहे हैं। वार्ड में डोर तो डोर कचरा एकत्रित करते हैं। वे बताते हैं कि वार्डवासी नियमित रूप से घरों से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में ही डालते हैं जिससे शहर को स्वच्छ बनाने में हमे भी काफी सहयोग प्राप्त होता है। वह बताते हैं कि आगे भी इसी तरह निरंतरता से कार्य करते हुए शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अपना योगदान देते रहेंगे। इसी प्रकार अन्य सफाई मित्रों जिनमे सतीश सरवन, अनिल राठौर, श्रोहित बहोत्रा, राहुल राठौर आदि द्वारा भी शहर को स्वच्छ रखने में अपना अपना सहयोग दिया जा रहा है।