Cleanliness is Service Fortnight by SADA PachmarhiNarmadapuram News

Narmadapuram News : साडा पचमढ़ी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में आज के कार्यक्रम के अंतर्गत आदिम जनजाति कल्याण शाला पचमढ़ी में साफ सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें पिपरिया एसडीएम श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम में डाइट पचमढ़ी की छात्राओं द्वारा सफाई का संदेश देने हेतु नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। इसके साथ ही कचरा प्रबंधन के गीत की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई। आदिम जनजाति कल्याण की छात्राओं द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन को दूर करने का बहुत ही सुंदर संदेश दिया गया। एसडीएम ने भी पचमढ़ी को प्लास्टिक एवं पॉलीथिन मुक्त रखने की शपथ दिलाई। अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अपनी मां के नाम पौधा रोपण किया। कार्यक्रम में तहसीलदार वैभव बैरागी, पचमढ़ी साडा सीईओ नीरज श्रीवास्तव, सहायक संचालक एसटीआर संजीव शर्मा, एसडीओ पीडब्लूडी, साडा उपयंत्री कैलाश गुर्दे, कृष्ण कुमार धीमोले डाईट, रतन सिंह गढ़वाल छात्रावास अधीक्षक एवं साडा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।