RTO team took challan action in Nagdwari fairNarmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में 1 अगस्त से 10 अगस्त तक लगने वाले नागद्वारी मेले में आरटीओ दल दर्शन करने आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कार्यशील रहा।

मेले में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात के साथ साथ मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में छोटे वाहनों के अलावा बसें पहुंची, जिनके दस्तावेजों की जांच के अलावा यातायात व्यवस्था, ओवरलोडिंग, अधिक किराया की शिकायतों का निराकरण आरटीओ अधिकारी द्वारा किया गया।

अधिक किराए की शिकायत पर आरटीओ अधिकारी द्वारा यात्रियों को बड़ा हुआ किराया वापस कराया गया। बस चालको को लगातार अधिक किराया न लेने की हिदायत दी गई। नागद्वारी मेले में जांच दल द्वारा लगभग 350 वाहनों की जांच की गई। जिसमे ओवरलोडिंग तथा बिना परमिट वाहन संचालन करने पर 65 वाहनों के विरुद्ध 38500 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।