Narmadapuram News : सचिव मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री एम. सेलवेन्द्रन के आदेशानुसार भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितम्बर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन के पंजीयन किया जाना है। फसलों का पंजीयन www.mpeuparjan.nic.in ई- उपार्जन पोर्टल पर किया जाना है।
तत्संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ई उर्पाजन पोर्टल् पर 25 सितम्बर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक कृषक पंजीयन के लिए 14 पंजीयन केन्द्र बनाए गए है इसके तहत तहसील नर्मदापुरम में पंजीयन केन्द्र नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था मर्यादित होशंगाबाद कृषि उपज मंडी परिसर नर्मदापुरम को, तहसील डोलरिया में सेवा सहकारी समिति मिसरौद समिति मुख्यालय मिसरौद डोलरिया को, तहसील डोलरिया में वृ सेवा सहकारी समिति, इटारसी मण्डी प्रागंण इटारसी को, तहसील माखननगर में कृषक सेवा सह- समिति आरी समिति मुख्यालय आरी माखन नगर को, तहसील सोहागपुर में आ.जाति सेवा सह. समिति सोहागपुर स्थान मण्डी प्रांगण उप मण्डी सोहागपुर को, तहसील पिपरिया में कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेडा स्थान समिति मुख्यालय खापरखेडा पिपरिया को, तहसील बनखेडी में किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मर्या. बनखेड़ी स्थान मण्डी प्रांगण बनखेडी को, तहसील सिवनीमालवा में सेवा सहकारी समिति चौतलाय स्थान समिति मुख्यालय चौतलाय सिवनीमालवा को, तहसील सिवनीमालवा में ही सेवा सहकारी समिति बघवाडा स्थान ग्राम धरमकुण्डी तहसील सिवनी मालवा को, तहसील सिवनीमालवा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नंदरवाड़ा स्थान समिति मुख्यालय नन्दरवाडा सिवनी मालवा को, तहसील सिवनीमालवा में सिवनीमालवा विपणन सहकारी सं. मर्या. बानापुरा स्थान समिति मुख्यालय बानापुरा सिवनी मालवा को, तहसील सिवनीमालवा में वृहताकार सेवा सहकारी समिति शिवपुर स्थान समिति मुख्यालय शिवपुर सिवनीमालवा को, तहसील सिवनीमालवा में सेवा सहकारी समिति कोठरा स्थान समिति मुख्यालय कोठरा सिवनीमालवा को एवं तहसील सिवनीमालवा में वृहताकार सेवा सहकारी समिति रमपुरा स्थान समिति मुख्यालय रमपुरा सिवनी मालवा को पंजीयन केन्द्र निर्धारित कर निर्देशित किया है कि पंजीयन अवधी में समस्त पात्र कृषकों के पंजीयन की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।