Program organized on the occasion of "Drug Free India Campaign"Narmadapuram News

Narmadapuram News :  डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण नर्मदापुरम डॉ बबीता राठौर ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलाय नई दिल्ली एवं आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशों के परिपालन में “नशामुक्त भारत अभियान” अंतर्गत देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर एवं NMBA App के पूर्ण होने जा रहे पांच वर्ष के उपलक्ष्य में इस वर्ष नशे के विरूद्ध NMBA उत्सव “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” देशव्यापी जनजागरूकता हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पुलिस ग्राउंड में किया गया।

जिसमें राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही उनके द्वारा अपने उदबोधन में नशे के विरूद्ध युवा पीढ़ी को आगे आने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग डॉ. बबीता राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी, उपाध्यक्ष नगरपालिका नर्मदापुरम अभय वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती हेमेश्वरी पटले, सामाजिक न्याय विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अखिल भारतीय गायत्री परिवार नर्मदापुरम के सदस्यों द्वारा नशे के दुष्परिणामों से आम जन को अवगत कराया गया।

      इस अवसर पर शासन द्वारा आयोजित ऑनलाईन कार्यक्रम में जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट नर्मदापुरम के रेवा सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत एवं अपर कलेक्टर नर्मदापुरम डी. के. सिंह व जिले के अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए एवं सभा कक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने नशामुक्त्ति की शपथ ग्रहण की।