Plantation was done under the 72-day massive tree plantation campaignNarmadapuram news

Narmadapuram news : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एवं अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन एवं सचिव / जिला न्यायाधीश श्रीमती शशि सिंह, द्वितीय जिला न्यायाधीश अभिनव कुमार जैन एवं विशेष न्यायाधीश (विद्युत) की सहभागिता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा इंडियन बैंक शाखा नर्मदापुरम एवं विद्युत विभाग के समन्वय से गत दिवस मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर के बाल हितैषी न्यायालय नर्मदापुरम के सामने वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शशि सिंह, द्वितीय जिला न्यायाधीश अभिनव कुमार जैन, इंडियन बैंक से ब्रांच मैनेजर अजीत, विद्युत विभाग से एस.ई. बीएस परिहार, डी.ई. अवधेश त्रिपाठी, ए.ई. दीपक मिश्रा, ए.आर.डी. विक्रम सिंह राजपूत, एवं बाल हितैषी न्यायालय के कर्मचारीगण द्वारा आम, आंवला, पीपल, अशोक, कदम, नीम, गुलमोहर, इत्यादि के लगभग 50 पौधे वितरित किये गये ।