Plantation was done in the name of daughters in Tagore School, Seoni MalwaNarmadapuram news

Narmadapuram news : प्रकृति को बचाने और प्रयावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम नवांकुर संस्था लक्ष्मी समाज कल्याण समिति सिवनी मालवा सेक्टर क्रमांक 05 बासनीयां कलां द्वारा टैगोर स्कूल सिवनी मालवा में 9 जुलाई को बेटियों के नाम से पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर आंवला, चीकू, जाम, अशोक, नींबू का पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में टैगोर स्कूल प्राचार्य श्रीमती दीपाली अवस्थी, सिवनी मालवा ब्लॉक समन्वयक हरिदास दायमा, लक्ष्मी समाज कल्याण संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुगना लौवंशी, राजेश सराठे, संध्या राठौर, बीएसडब्ल्यू छात्रा काजल और सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।