Narmadapuram News : सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, नर्मदापुरम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को पूर्ण रूप से विकसित करने तथा चरणबद्ध विकास के लिये प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान लागू किया जा रहा है। इसके तहत गाँवों का सुनियोजित विकास होगा। केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा हाल ही में इसे मंजूरी दी गई है। नर्मदापुरम जिले में योजना के तहत 06 विकासखंडों के 83 गांव शामिल किये गये है, जिनको इस योजना में विकसित किया जा सकेगा।
इस योजना में 25 प्रकार की गतिविधियों शामिल की गई है, जो जनजातीय लोगों को बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही उनकी मुलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं की पूर्ति के लिये सहायक होगें। इसके अंतर्गत 18 मंत्रालयों द्वारा समन्वय से कार्य किया जावेगा और प्रत्येक मंत्रालय विभाग द्वारा आगामी 5 वर्षों में अनूसूचित जनजाति समुदाय के लिये विकास कार्य योजना के तहत इन्हें आवंटित बजट के माध्यम से समयबद्ध तरीके से योजना का क्रियान्वयन होगा। आदिवासी समुदायों की सामाजिक एंव आर्थिक स्थिति में सुधार के लिये इस मिशन के तहत 79.156 करोड रूपये की राशि का बजट प्रावधान किया गया है। यह मिशन 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सभी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के 549 जिलों तथा 2740 विकास खंडों को कवर करेगा। इस अभियान से 5 करोड से अधिक जनजातीय लोगों को लाभ मिलेगा।
बताया गया कि इस अभियान के तहत प्रमुख रूप से 4 लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है। इसमें जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में सक्षम बुनियादी ढाँचे के विकास, आर्थिक सशक्तिकरण को बढावा देना, अच्छी शिक्षा तक सभी की पहुँच सुनिश्चित करना एवं स्वास्थ्य जीवन के साथ ही सम्मानजनक जीवन की धारणा को सुनिश्चित करना शामिल है।