Pipariya SDM visited Durga PandalsNarmadapuram News

Narmadapuram News : पिपरिया एसडीएम श्रीमती अनीशा श्रीवास्‍तव ने पिपरिया के सभी दुर्गाउत्सव समितियों से आग्रह किया है कि पिपरिया मंगलवारा चौक में लगे सीसीटीवी के नीचे किसी भी प्रकार की आतिशबाजी,पुतला दहन आदि ना करें। प्रायः देखने में आ रहा है कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में मंगलवारा चौक पर कई प्रकार की आतिशबाजी की जाती है, सीसीटीव्‍ही कैमरा को दृष्टिगत रखते हुए इनसे दूरी बनाकर आतिशबाजी की जाए, एसडीएम ने कहा कि विगत दिनों आतिशबाजी के कारण कुछ कैमरों में तकनीकी खराबी आ गई थी इस कारण मंगलवारा चौक का कुछ दिनों के लिए सीसीटीवी का संचार बंद हो गया था। मंगलवारा चौक पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे उच्च क्वालिटी के है खराबी आ जाने से लगभग 20 से 25 दिन का समय लग जाता है।

      एसडीएम ने सभी दुर्गा समितियों से कहा है कि अपने पंडाल निर्माण, प्रतिमा स्थापना, साजसज्जा, श्रंगार व प्रतिदिन सज रही झाँकियों के 30 – 45 सेकेंड के HD वीडियो अनुविभागीय कार्यालय अवश्‍य भेजें।