Penalty of Rs 500 per animal should be imposed on animal owners who leave animals in the openNarmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्टर ने बताया कि गोवंश को लेकर शासन स्तर पर नीति बनाई जा रही है। राज्य शासन ने गोवंश उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। कोई भी व्यक्ति अपनी शादी की सालगिरह या जन्मदिन पर गौशाला जाकर पशुओं को चार प्रदाय कर सकेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एक भी गोवंश सडक़ पर नहीं दिखे, सभी गोवंश गौशाला या अपने गौ मालिकों के पास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि खुले में अपने पशुओं को छोडऩे वाले पशु मालिकों पर प्रति पशु 500रू का पेनल्टी भी लगाया जाए। उन्होंने आसपास के जिलों से भी समन्वय करने के निर्देश सीईओ रावत को दिए। कलेक्टर ने कहा कि निजी गौशालाओं से एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से बात कर पशुओं के रहने की व्यापक व्यवस्था की जाए।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जिले में 47 गौशाला एवं 8 निजी गौशाला है। 25 गौशाला संचालित है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एवं स्व सहायता समूह के माध्यम से गौशालाओं का संचालन किया जाएगा, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पंचायत में बैठक कर गौ मालिकों को समझाइश दी जाए और उन्हें बताया जाए कि पशुओं का खुले में छोडऩे पर पेनल्टी लगाई जाएगी। बताया गया की जून माह के अंत तक सभी गौशालाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपोर्ट के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कलेक्टर ने सभी नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पशु वाहन (कैटल केचर) क्रय करने के और हांका दल को सक्रिय करने के निर्देश दिए।