Over loading and heavy vehicles inside the cityNarmadapuram News

Narmadapuram News : कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवाससभा कक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित विभागो को सडक़ सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने निर्देश दिए कि व्यवस्थित यातायात के संबंध में प्रमुख चौराहों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र की जाए। सडक़ सुरक्षा के संबंध में प्रमुख स्थानों पर आवश्यक साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराई जाए।

उन्होंने एमपीईबी और नगर पालिका नर्मदापुरम को निर्देश दिए कि जिस सडकों एवं हाईवे के किनारे विधुत पोल एवं लाईट नहीं है वहां लाईट लगवाए। उन्होंने नगर पालिका से कहा कि गोवंश को रोड से हटाने के लिए हाका गैंग को एक्टिव मोड में रखें तथा सब्जी और खाने के ठेले शहर के मुख्य रोड के किनारे एंव बाजार में लगे रहते है उनको निर्धारित स्थान पर लगवाएं। उन्होंने नगर पालिका से कहा कि रोड किनारे के पास से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए।

डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने कहा कि प्रत्येक शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर गाडी चलाए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल वाहनों में बच्चों को सीमित मात्रा में बैठाया जाए। उन्होने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के विभिन्न स्कूल संचालकों को ध्यान देना चाहिए की स्कूल वाहन का परमिट और चालक के पास वैध लाईसेंस है कि नहीं तथा अधिक मात्रा में बच्चों को स्कूल वाहन में अधिक मात्रा में ना बैठाया जाए। उन्होने बताया कि बच्चों के माता पिता को भी जागरूक होना चाहिए कि जिस वाहन में बच्चे स्कूल जा रहे है उस वाहन में बच्चों की बैठने की पर्याप्त जगह है कि नहीं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि नाबालिक बच्चों को स्वंय की गाडियों से स्कूल ना भेजे। उन्होंने कहा कि रोड किनारे की झाडियों को हटाया जाए जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो।

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में शहर में भारी वाहनों के प्रवेश करने पर रोक लगाये जाने के सम्बन्ध में, स्कूल वाहनों में छात्रों की सीमित संख्या रखने के सम्बन्ध में, दो पहिया एवं 4 व्हीलर वाहनों द्वारा प्रदूषण फैलाने पर चालान प्रक्रिया, शहर के विभिन्न मार्गों पर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनाने पर चर्चा एवं अनुमति देना, गोवंश को शहरी बाजार क्षेत्र एवं मुख्य मार्गों पर से हटाने के सम्बन्ध में चर्चा, सडक़ों एवं पुलों पर विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के सम्बन्ध में चर्चा, हेल्मेट एवं सीट बेल्ट न लगाने पर चालान आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा एवं समीक्षा की गई।