Narmadapuram news : जिले में मजदूरों को उनकी मजदूरी समय पर मिले इसके लिए श्रम विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। सहायक श्रमायुक्त नर्मदापुरम ने बताया कि मोरपानी के मजदूरों को राज्य कर्नाटक में रेलवे पुल निर्माण कार्य में ले जाने वाले उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुकद्दम द्वारा कई दिनो से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उक्ताशय की कार्यालय को शिकायत प्राप्त होने पर मजदूरों से बयान लिया गया तथा ठेकेदार/मुकद्दम से संपर्क करने के प्रयास विफल रहे। उक्त परिप्रेक्ष्य में श्रम विभाग की श्रम निरीक्षक श्रीमती ज्योति अय्यर ने 7 लाख 29 हजार का दावा प्रकरण श्रम न्यायालय होशंगाबाद में दायर किया। श्रम न्यायालय होशंगाबाद के न्यायाधीश फिरोज अख्तर ने प्रकरण को प्राथमिकता से लिया एवं अनावेदक के विरुद्ध आदेश पारित किया कि वह श्रमिकों के वेतन की असंदत्त राशि रूपए 7 लाख 29 हजार मय दो गुना शास्ति राशि रूपए 14 लाख 58 हजार सहित कुल राशि 21 लाख 87 हजार रुपए एक माह में न्यायालय में जमा करें।