Narmadapuram news : मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे। इसी क्रम में बुधवार 14 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय नर्मदापुरम के रेवा सभाकक्ष विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया की भारत के विभाजन के दौरान जिन परिवारों के सदस्यों को प्राण न्यौछावर करने पड़े, उन परिवारों को नमन करते हुए ऐसे लोगों की स्मृति में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह सर्वविदित है कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में सिंधी समाज पंचायत के सदस्य, सिख समाज के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए अपने अनुभवो को सभी के साथ साझा किया तथा सिंधी पंचायत एवं सिख समाज के वरिष्ठजनों ने भी विभाजन के दौरान उनके परिवारजनों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उसका अनुभव बताया।
त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन उपस्थित थे।