Cleanliness for tourists at Pachmarhi tourist spotNarmadapuram News

Narmadapuram News : पर्यटन स्थल पचमढी में मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार इकाई होटल हाइलैंड स्टाफ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने पर बेगम पैलेस(व्यू पॉइन्ट) चंपक लेक, देवदारु बंगला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया, स्वच्छता श्रमदान की गतिविधि के अंतर्गत प्लास्टिक संग्रहित किया गया जिसमे परिसरों से लगभग 50 किलोग्राम प्लास्टिक संग्रहित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान द्वारा पर्यटन स्थल पर बने रिसोर्ट होटल के प्रबंधकों, कर्मचारियों एवं पर्यटकों को एकत्रित कर सभी को स्वच्छता का महत्व बताया गया, साथ ही उससे होने वाले फायदे एवं गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी भी दी गई। साथ ही हमेशा स्वच्छ रहने और साफ सफाई रखने का दिया संदेश एवं जो प्रबंधक ओर कर्मचारी किसी कारणवश स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल नही हो सके उन तक शामिल हुए कर्मचारियों और प्रबंधकों से संदेश पहुंचाने के लिए बताया गया, साथ ही पर्यटन स्थल पचमढी पहुंचे पर्यटकों से भी स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई और गंदगी न फैलाने का संदेश दिया गया। श्रमदान में क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान, आशीष गुप्ता, शलभ गौतम एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।