Narmadapuram News : मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिए नए नए आयाम किये जा रहे हैं ताकि पर्यटकों को हर बार कुछ नया करने ओर देखने को मिले, जिससे पर्यटकों में एक नया अनुभव मिले इसी तारतम्य में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा भारत की सबसे खूबसूरत और मनोरम पर्यटन स्थल पचमढी में आये पर्यटकों को स्थानीय व्यवसायियों, कारीगरों कलाकारों को लाभ दिलाने के लिए मैराथन का छठा संस्करण, पचमढ़ी मानसून मैराथन रविवार, 21 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया जाएगा।
जिसमे विभिन्न राज्यों से लोग मेराथन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं, मैराथन में शामिल होने ऑन लाइन लिंक दी गई थी। प्रचार प्रसार द्वारा जिसकी समय अवधि भी पूरी हो चुकी है। मेराथन में विभिन्न श्रेणियाँ है – 5 किमी, 10किमी, 21किमी, 42किमी। 5 किमी , 10 किमी , 21 किमी के लिए ऊंचाई समतल है। तथा 42 किमी मेराथन के लिए 42 किमी की फुल मैराथन में 900 मीटर की ऊंचाई हासिल की गई, जिससे धावकों को अपनी सहनशक्ति और ताकत का परीक्षण करना पडेगा। धावकों को पुरस्कार स्वरूप टी-शर्ट, डिज़ाइनर रन मेडल, प्रमाणपत्र , जलपान एवं दौड़ में शामिल होने वाले सभी आयु वर्ग के विजेताओं को ट्रॉफियां दी जाएंगी।