Leopard released in Bori Sanctuary of Satpura Tiger ReserveNarmadapuram news

Narmadapuram news: मादा तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बोरी अभ्यारण्य में वनक्षेत्र में विचरण के लिए सफलता पूर्वक मुक्त किया गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं वन विहार के रेस्क्यू दल के सहयोग से एक मादा तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बोरी अभ्यारण्य में दिनांक 07 मई 2024 को मध्य रात्रि में क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, सहायक संचालक, वन्यप्राणी चिकित्सक दल, परिक्षेत्र अधिकारी बोरी, चूरना एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम् के स्थानीय अमले की उपस्थिति में सफलता पूर्वक खुले वनक्षेत्र में विचरण के लिए सफलता पूर्वक मुक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि गत 14 अप्रैल 2024 को सीहोर (क्षेत्रीय) वनमण्डल के किशनपुर गांव में एक मादा तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस जाने के कारण उसे रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भेजा गया था। रेस्क्यू किये गये मादा तेंदुए का वन विहार में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उसे कुछ समय तक क्वारेंटाइन रखा गया।

इस दौरान मादा तेंदुआ ने नियमित रूप से भोजन प्रारंभ किया। इस मादा तेंदुआ को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मुक्त किये जाने की अनुमति प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यप्राणी) म.प्र. भोपाल द्वारा जारी की गयी। इसके पालनस्वरूप वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में मादा तेंदुए को वन विहार एवं वाइल्ड लाइफ कन्जरवेशन ट्रस्ट के वन्यप्राणी चिकित्सक दल द्वारा रेडियो कालर लगायी गयी। ततपश्चात उपरोक्त मादा तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बोरी अभ्यारण्य में वनक्षेत्र में विचरण के लिए सफलता पूर्वक मुक्त किया गया।