Narmadapuram news : सहायक श्रमायुक्त, नर्मदापुरम द्वारा जानकारी दी गई कि इटारसी निवासी श्रमिक द्वारा गोआ में अरवन इंडियन रेस्टोरेंट में माह फरवरी एवं मार्च 2024 में काम किया गया। किंतु रेस्टॉरेंट संचालक द्वारा श्रमिक को 2 माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया था। जिसकी शिकायत श्रमिक द्वारा श्रम कार्यालय में दर्ज कराई गई। श्रम निरीक्षक श्रीमती ज्योति अय्यर द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्टोरेंट संचालक से संपर्क कर श्रमिक को बकाया राशि रूपये 26 हजार 241 रूपये का भुगतान कराया।

इसी तरह इटारसी निवासी 1 और श्रमिक ने माह जुलाई 2024 में गुडग़ांव की कंपनी में कार्य किया था। उक्त प्रकरण में भी श्रम निरीक्षक श्रीमती ज्योति अय्यर द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए कंपनी संचालक से संपर्क कर श्रमिक को बकाया राशि 62 हजार 580 रूपये का भुगतान कराया गया।