Trees planted by judgesNarmadapuram news

Narmadapuram news : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एवं अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती शशि सिंह, सचिव जिला न्यायाधीश एवं अभिनव कुमार जैन, द्वितीय जिला न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (विद्युत) के आतिथ्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा 72 दिवसीय वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई0टी0आई0 में 08 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वन विभाग, जेल विभाग के सहयोग से संपन्न किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु पौधों की व्यवस्था वन विभाग एवं जेल विभाग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा की गई है।

बताया गया कि उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के पूर्व न्यायाधीशगण द्वारा आई0टी0आई0 की विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित की जाने वाली वस्तुओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। वृक्षारोण कार्यकम के पश्चात् आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कु0 अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकरी द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को पॉक्सों एक्ट, नि:शुल्क विधिक सहायता, मोटर व्हीकल एक्ट, आदि के विषयों आवश्यक जानकारियों प्रदान की गई।

उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में श्रीमती शशि सिंह, जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अभिनव कुमार जैन, द्वितीय जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सहायता अधिकारी कु0 अंकिता शांडिल्य, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, सतीश तिवारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, सतीश मौर्या एवं शिक्षकगण, छात्र छात्रा द्वारा औद्योगित प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में आम, आंवला, पीपल, अशोक, कदम, नीम, गुलमोहर, बड़, करंजी, सीताफल, जामुन, जामफल, इत्यादि के लगभग 500 पौधे रोपित किये गये।