Selection test for class 9th and 11th in Jawahar Navodaya VidyalayaNarmadapuram News

Narmadapuram News : जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा 9 एवं 11 वीं में अतिरिक्‍त भर्ती चयन परीक्षा वर्ष 2025 की चयन परीक्षा 08 फरवरी 2025 को आयोजित होना है। संयुक्त कलेक्टर नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। कक्षा 8 एवं 10 वीं में अध्ययनरत छात्र – छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन नवोदय चयन परीक्षा के लिए अपना आवेदन शीघ्र करें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्‍याण विभाग एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला केन्द्र नर्मदापुरम से संपर्क किया जा सकता है।