Road restoration work inspectedNarmadapuram news

Narmadapuram news : नगरीय निकाय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंंट कम्पनी के परियोजना प्रबंधक एस के उपाध्याय, उप परियोजना प्रबंधक सी.एस कावलकर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने नगर के सीवरेज परियोजना के तहत रोड रेस्टोरेशन कार्य की समीक्षा की।

एमपीयूडीसी द्वारा निविदा फर्म से कराये जा रहे राहत कार्य जैसे किचड़ साफ कर सीआरएम, मटेरीयल बिछाने, मिटटी भरने से चौक हुई गलियों को साफ करने, कच्चे रोड या सीआरएम बिछाकर रेस्टोरेशनन कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

परियोजना प्रबंधक तथा परियोजना क्रियान्वयन इकाई की टीम द्वारा आजमगढ़, कंचन नगर, मारूती नगर तथा सम्पूर्ण रसूलिया क्षेत्र का भ्रमण कर रेस्टोरेशन कार्य का मुआयना किया जा रहा है। संविदाकर ने सीआरएम बिछाकर तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू कर दिया है।उल्लेखनीय है कि जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के सहयोग से नर्मदापुरम में सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है।