Narmadapuram news : जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा में संपन्न हुआ। बैठक में संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित थे। बैठक का आयोजन संकुल प्राचार्य राकेश साहू की उपस्थिति में किया गया। जिसमें विभाग में चल रही अनेक योजनाओं के बारे में चर्चा कर जानकारी भी ली गई। कक्षा तीसरी, कक्षा छठवीं, कक्षा नौवीं में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के बारे में बताया गया।
इस परीक्षा में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मॉड्यूल उपलब्ध हुए हैं या नहीं, छात्रवृत्ति के असफल खाते, ओलंपियाड की तैयारी, कक्षा पहली से 12वीं तक की दर्ज संख्या, पाठ्य पुस्तक वितरण, नामांकन एवं ट्रांजैक्शन, मध्यान्ह भोजन, शिक्षक अवकाश पंजी, यू -डाइस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को नामांकित करना, शिक्षा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की फीडिग, आदि के बारे में भी प्रधान पाठकों से संकुल प्राचार्य द्वारा जानकारी ली गई।
इको क्लब के विकासखंड नोडल हरि परेवा द्वारा वृक्षारोपण की जानकारी दी गई। लक्ष्य की पूर्ति के हिसाब से वृक्षारोपण करना तथा वायुदूत ऐप पर अपलोड करना प्रमुख है। संकुल प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि स्कूल में समय पर उपस्थित रहे। यदि अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो कार्यवाही होगी तथा अनुपस्थित दिवस का वेतन काट दिया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी स्कूलों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। बैठक में संकुल प्राचार्य राकेश साहू, हायर सेकेंडरी स्कूल सोमलवाडा के प्रचार्य राम मोहन रघुवंशी, हरि परेवा, ऑपरेटर अर्पित मिश्रा समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक उपस्थित थे।