Narmadapuram news : वर्षा ऋतु मे जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों के प्रकरण एवं उसकी महामारी होने की संभावना अधिक रहती है, संक्रामक बीमारियों जैसे- आंत्रशोथ, पेचित एवं दस्त, कॉलरा, पीलिया, मस्तिष्क ज्वर एवं मलेरिया आदि का प्रभावी ढंग से रोकथाम एवं नियंत्रण किया जाना है। स्वच्छ जल के अभाव में जल जनित बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। इस संबंध में सभी जन सामान्य एवं नागरिकों से अपील की जाती है कि वर्षाकाल के दौरान स्वच्छ पेयजल का सेवन करें तथा दूषित भोजन एवं खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्ताशय में आमजन से अपील कर कहा है कि शहरी / ग्रामों में उपलब्ध सभी पेयजल स्त्रोतों की नागरिक बारीकी से अवलोकन कर ही पेयजल स्रोतों का उपयोग करें, स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षाकाल के दौरान होने वाली समस्त बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके है तथा सभी शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक औषधि एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है।
साथ ही सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि किसी क्षेत्र में वर्षाकाल के दौरान किसी भी प्रकार की बीमारी या अन्य कोई महामारी होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र या आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. को सूचित करें। सभी स्वास्थ्य अमला समस्या मूलक ग्रामों में विशेष निगरानी रखें एवं बीमारियों के बचाव के सबंध में सभी आमजनों को सतत स्वास्थ्य शिक्षा दी जावें।