Cleaning staff by SADA PachmarhiNarmadapuram News

Narmadapuram News : स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत साडा पचमढ़ी द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेडिकल विभाग की टीम ने साडा एवं पर्यटन विभाग सभी सफाई मित्र, वाहन चालक एवं अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेडिकल विभाग की टीम ने कर्मचारियों के ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया टाइफाइड, डेंगू आदि की जांच की गई। साडा सीईओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। शिविर आयोजन कार्यक्रम में साडा उपयंत्री कैलाश गुरधे, डॉ. विकास टैगोर, डॉ. तन्मय मालवीय, अरुण वर्मा,साडा कर्मचारी राजेश दीवान, अशोक नागवंशी, दीपक आचार्य, हेमंत साहू, अब्दुल रईस, अमजद खान आदि मौजूद रहे।